पनामा पेपर से जुड़े मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय का समन, पूछताछ के लिए बुलाया
पनामा पेपर से जुड़े मामले मेंफिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को समन किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे, जिसमें पता चला था कि करीब 500 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं।
क्या है पनामा पेपर लीक मामला
साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की ला फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डाक्यूमेंट लीक हुए थे। इसमें दुनियाभर की नामचीन हस्तियों के नाम सामने आए थे, जिसमें राजनीति, बिजनेस और फिल्म जगत की शख्सियतें शामिल थीं। ईडी 2016 से ही इस मामले की जांच कर रहा है।
एजेंसी ने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उन्हें आरबीआई की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत 2004 से अपने विदेशी प्रेषण का ब्योरा देने को कहा था।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601