Education

नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा इस तारीख तक 

जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। जानकारी देते हूए विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी प्रवेशपत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेशपत्र में परीक्षार्थियों के विद्यालय के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। प्रवेश परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के साथ तीन सेक्शन होंगे।

उम्मीदवारों को मानसिक क्षमता के 40 प्रश्नों, अंकगणित सेक्शन से 20 और भाषा सेक्शन से 20 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कहा जाएगा। मानसिक क्षमता परीक्षण 60 मिनट का होगा और इसमें 50 अंक होंगे। अंकगणित और भाषा की परीक्षा प्रत्येक 30 मिनट की अवधि की होगी। इन दोनों वर्गों में से प्रत्येक में 30-30 अंक होंगे।

उम्मीदवार चयन परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button