Uttarakhand

देहरादून सहित प्रदेश के अन्‍य शहरों में आज भी नहीं हुआ  तेल की कीमतों में कोई बदलाव, पढ़े पूरी खबर

Petrol Diesel Price : देहरादून सहित प्रदेश के अन्‍य शहरों में आज 19 जुलाई को भी तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी देहरादून में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर जबक‍ि डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दाम स्‍थ‍िर हैं। ज‍िससे लोगों को कई द‍िनों से राहत म‍िल रही है।

19 जुलाई को पेट्रोल के दाम

पेट्रोल – कीमत

इंडियन आयल – 95.35

भारत पेट्रोलियम – 95.51

एचपी – 95.33

19 जुलाई को डीजल के दाम

डीजल- कीमत

इंडियन आयल – 90.34

भारत पेट्रोलियम – 90.5

एचपी – 90.32

जानिए कहां है सबसे सस्ता और महंगा तेल

शहर—पेट्रोल——-डीजल

ऋषिकेश—94.95——89.99

हरिद्वार– 94.47——89.58

रुड़की—-94.35——89.46

नई टिहरी 96.29——-91.11

नैनीताल— 95.24——-90.11

पिथौरागढ़—97.18——91.97

रुद्रपुर——–94.80—–89.93

अल्‍मोड़ा—–95.62—-90.55

हर रोज छह बजे बदलती तेल की कीमतें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह छह बजे बदला किया जाता है। इसके बाद इनकी नई दरें लागू होती हैं। इस में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य टैक्‍स जोड़ने के बाद तेल के रेट तय होते हैं। पेट्रोल पंप संचालक खुदरा कीमतों पर ग्राहकों को करों को जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल देते हैं।

50 रुपये महंगा हुआ स‍िल‍िंडर

घरेलू सिलिंडर की कीमत पर आयल कंपनी ने 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, वहीं कामर्शियल सिलिंडर नो रुपये सस्ता कर राहत दी है। देहरदून में इन द‍िनों घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में वृद्धि होने के बाद अब सिलिंडर 1072 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा। इससे पहले यह 1022 रुपये में मिल रहा था।

Related Articles

Back to top button
Event Services