National

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप भी आया सामने..

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप भी सामने आया है.  साल 2021 की 22 मई तक दिल्ली में डेंगू के 25 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा जनवरी से मई महीने के बीच के लिहाज से साल 2013 के बाद सबसे ज्यादा है. सोमवार को दक्षिणी नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई.

इस दौरान 8 मलेरिया और चार चिकनगुनिया के मामले भी दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में जुलाई और नंबर के महीनों के बीच में अक्सर वेक्टर जनित रोग के मामले सामने आते हैं.यह समय मिड दिसंबर तक भी बढ़ सकता है.न्यूज एजेंसी के मुताबिक साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन (SDMC) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 मई तक डेंगू के 25 मामले सामने आए हैं

इस साल जनवरी में एक भी मामले सामने नहीं आए थे, फरवरी में दो मामले, मार्च में पांच, अप्रैल में 10, और मई में आठ मामले सामने आए हैं.हालांकि राहत की बात यह है कि इस साल अबतक शहर में डेंगू से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. साल 2016 में, 1 जनवरी से 22 मई के बीच डेंगू के 10 मामले सामने आए थे, 2018 में 15, 2019 में 11 और साल 2020 में 18 मामले सामने आए थे.

साल 2013 में एक जनवरी से 26 मई के बीच डेंगू के सात मामले सामने आए थे. 2014 में 3, 2015 में 9 , 2016 में 8, 2017 में 19 और 2018 में 15 मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस साल 22 मई तक दिल्ली में मलेरिया के आठ और चिकनगुनिया के चार मामले सामने आए हैं.

Related Articles

Back to top button
Event Services