National

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे ,दिल्ली, यूपी, बिहार सहित इन राज्यों में नई पाबंदियां,जानें अन्य राज्यों का हाल

देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसे लेकर राज्‍य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। पाबंदियों का दौर दोबारा लौटने लगा है। राजधानी दिल्‍ली के बाद यूपी, बिहार में कई कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए है। पश्चिम बंगाल ने दिल्‍ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइटों की सीमा दोबारा तय कर दी है। मुंबई की मेयर ने साफ कर दिया है कि शहर में रोजाना मामलों के 20,000 से अधिक होने पर लॉकडाउन लगाया जाएगा। कई राज्‍यों ने पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। आइए, यहां जानते हैं कि राज्‍यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने-अपने यहां क्‍या कदम उठाए हैं।

दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू

राजधानी में कोरोना केस की रफ्तार तेज होते ही वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान हो गया है। वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्‍ली में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। लेकिन, संक्रमितों की संख्या में तेज इजाफे के बीच हुई दिल्ली डिजास्टर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की मीटिंग में शनिवार और रविवार को भी कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। पूरी दिल्ली में हर शनिवार और रविवार को दिन में भी कर्फ्यू लागू रहेगा। हर रात 10 बजे से 5 बजे का नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है। यानी अब हर हफ्ते शुक्रवार रात 10 बजे से लागू कर्फ्यू लगातार सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।

नियमों के अनुसार, शनिवार-रविवार को गैर-जरूरी काम से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। अनिवार्य कामों से घर से निकलने की अनुमति होगी। अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तरों के सरकारी कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे। बसों और मेट्रो में एक सीट छोड़कर एक सीट पर बैठने का फैसला वापस ले लिया गया। अब हर सीट पर यात्रियों के बैठने की अनुमति होगी। यानी, दिल्ली में मेट्रो और बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। प्राइवेट दफ्तरों में क्षमता की आधी संख्या में ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। अनिवार्य सुविधाओं, मसलन खाना, सब्जी आदि की बिक्री नहीं रोकी जाएगी।

यूपी में 10वीं तक के स्कूल बंद, नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार और सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही रात्रि कर्फ्यू में दो घंटे की बढ़ोतरी करने का निर्देश भी दिया है। अब छह जनवरी से रात 10 से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावी होगा। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले एक हजार से अधिक हाेंगे, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहाल, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। अब शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों पर एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता नहीं हो सकेगी। खुले स्थान पर मैदान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति दी जाएगी।

बिहार में लागू कई पाबंदियां, आठवीं तक के सभी स्कूल बंद

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। राज्य भर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। एक बार फिर से सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। आठवीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी। यह नई गाइडलाइन गुरुवार 6 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक प्रभावी रहेंगी। राज्य में अभी अनलॉक- 11 के तहत जारी गाइडलाइंस 5 जनवरी तक लागू हैं।

महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन की तैयारी

महाराष्‍ट्र में दोबारा तेजी से कोरोना फैल रहा है। राज्‍य के कई मंत्री और विधायक भी संक्रमित हो चुके हैं। इसे देखते हुए हाल में विधानसभा सत्र की अवधि घटा दी गई। खुली या बंद जगह 50 लोगों के जुटने की सीमा तय कर दी गई है। राज्‍य में पुणे और मुंबई जैसे शहरों के हालात काफी बिगड़ गए हैं। पुणे में मंगलवार को 1,104 कोविड के मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 18 फीसद हो गई। पुणे में 1-8 तक के क्‍लास 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है। क्‍लासेज ऑनलाइन चलेंगी। बुधवार से पब्लिक प्‍लेस में मास्‍क नहीं पहनने पर 500 रुपये फाइन लगेगा। खुले में थूकने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने साफ कर दिया है कि अगर आर्थिक राजधानी में डेली कोरोना केस की संख्‍या 20 हजार के ऊपर जाती है तो लॉकडाउन लगाया जाएगा। यानी शहर पर दोबारा लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है।

पंजाब में स्‍कूल-कॉलेज बंद

दूसरे कई राज्‍यों की तरह पंजाब ने भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके तहत 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए आवाजाही पर रोक हे। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्‍कूल-कॉलेज समेत शिक्षण संस्‍थान बंद हैं। सिर्फ वैक्‍सीन के दोनों डोज ले चुके कर्मचारियों को कार्यस्‍थलों में जाने की अनुमति होगी। ये सभी बंदिशें 15 जनवरी तक लागू रहेंगी।

हरियाणा के 5 जिलों में कई चीजें बंद

हरियाणा में सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। सबसे ज्‍यादा मामले वाले जिलों में मॉल और बाजार शाम 5 बजे के बाद बंद रहेंगे। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत शामिल हैं। इन 5 जिलों में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही सार्वजनिक वाहनों, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और अनाज मंडियों में एंट्री की मंजूरी दी गई है।

पश्चिम बंगाल में मॉल, रेस्‍तरां पर बंदिशें

पश्चिम बंगाल में 28 दिसंबर से कोविड -19 के मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को संक्रमण दर बढ़कर 19.59 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत का सबसे बड़ा महानगर कोलकाता कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर की चपेट में है। इसके फरवरी तक बने रहने की आशंका है। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया गया है। शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां और बार पर कई तरह की बंदिशें लगाई गई हैं। शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां और बार अपनी कुल क्षमता से केवल 50 फीसदी के साथ ही काम करेंगे। सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में भी यह नियम लागू है। प्रशासनिक बैठकें ऑनलाइन माध्‍यम से होंगी।

Related Articles

Back to top button