Uttar Pradesh

दहेज न मिलने पर अपनी पत्नी को तलाक देकर निकाला घर से बाहर, मुकदमा हुआ दर्ज

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक शख्स ने 10 लाख रुपये दहेज न मिलने पर अपनी पत्नी को तीत तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में पति, सास-ससुर, देवर, ननद और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

ये मामला मोहाना बाजा की कैसरुन्निशा की है। पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में उसकी शादी नाजिर खान से हुई थी। दहेज में कार दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद पति और ससुराल पक्ष ने 10 लाख रुपये और दहेज की मांग कर रहे थे। इसे लेकर वे प्रताड़ित और मारपीट करते थे। पीड़िता के मुताबिक 24 दिसंबर को उसे कमरे में हद करके मारापीटा गया फिर अगले दिन तीन तलाक देते हुए घर से बाहर निकाल दिया।

महिला का आरोप है कि पति ने 10 लाख रुपये दहेज न देने की वहज से एक दूसरे मजहब की महिला से शादी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने पति निजार, ससुर नाजिर, सास कुतुबुन्निशा, देवर निसार, ननद साजिदा और एक अ्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।    

Related Articles

Back to top button