Biz & Expo

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट,चेक करें अपने शहर का रेट

तेल कंपनियों ने आज रविवार 24 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Petrol diesel rate) जारी कर दी है। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol diesel price) स्थिर रखी गई है। बता दें कि आज लगातार 18वें दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले 6 अप्रैल को रेट में बदलाव हुए थे। इस दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा प्रति लीटर के हिसाब से हुआ था।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol price today) 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत (Diesel price today) 96.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये लीटर बिक रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल और डीजल क्रमश: 115.12 रुपये और 99.83 रुपये लीटर है। वहीं, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये लीटर बिक रहा है।  

सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल
देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये लीटर है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 101.16 रुपये लीटर है। पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 116.23 और 101.06 रुपये प्रति लीटर है।

यहां चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services