National

जानें शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर क्या बोले पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप 

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान को लेकर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के बिहार के वन्य और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव से उन्हीं की पार्टी के नेता चंद्रशेखर द्वारा दिए गए बयान को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो तेज प्रताप ने चुप्पी साध ली। और कहने लगे, कि रामचरितमानस पर हम कोई टीका टिपण्णी नहीं करेंगे क्योंकि धार्मिक चीजें हैं, इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे। 

आपको बता दें बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘मनुस्मृति में समाज की 85 फीसदी आबादी वाले बड़े तबके के खिलाफ गालियां दी गईं. रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं. यह नफरत को बोने वाले ग्रंथ हैं. एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस, तीसरे युग में गुरु गोवलकर का बंच ऑफ थॉट, ये सभी देश को, समाज को नफरत में बांटते हैं. नफरत देश को कभी महान नहीं बनाएगी. देश को महान केवल मोहब्बत ही बनाएगी। 

शिक्षा मंत्री का पुराना वीडियो वायरल
हाल में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे थे कि मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला केवल इस्लाम है। जिसके बाद बीजेपी ने उनपर जमकर निशाना साधा है। वहीं रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर मुजफ्फरपुर और किशनगंज जिले में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दो मामले भी दर्ज किए गए हैं। बीजेपी नीतीश सरकार से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है और इस मुद्दे को लेकर हमलावर है। 

जेडीयू ने बयान से किया किनारा
वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान से किनारा कर लिया है।  जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मंत्री की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई करना या न करना आरजेडी पर निर्भर करता है। उन्होंने इसे आरजेडी का आंतरिक मामला बताया है। और अब तेज प्रताप ने भी इस मामले पर ज्यादा कुछ ना कहने में ही भलाई समझी है। 

Related Articles

Back to top button
Event Services