Religious

जानिए साल 2023 में माघ शुक्ल की पंचमी कब है और कैसे करें मां सरस्वती की पूजा..

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है। इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को बनाया जाएगा।

इस साल बसंत पंचमी गुरुवार को पड़ रही है। हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित है। गुरुवार का दिन मां सरस्वती को समर्पित है। इस साल उसी  दिन बसंत पंचमी पड़ रही है। ऐसे में उस दिन मां सरस्वती प्रसन्न होकर अपने भक्तों को अपना विशेष आशीर्वाद प्रदान करेगी।

बसंत पंचमी के दिन क्या करें- 

1. बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। 

2. इस दिन पीले वस्त्र धारण करना चाहिए। 

3. बसंत पंचमी के दिन पूरे विधि- विधान से मां सरस्वती की पूजा करें।

4. पूजा के समय सरस्वती वंदना का पाठ अवश्य करें।

 सरस्वती वंदना

या कुन्देन्दु तुषारहार धवला
या शुभ्र परिधानानविता ।
या वीणा वर दंड मंडितकरा
या श्वेत पद्मासना ||

या ब्रह्मा परमयुत शंकर प्रभृतिभिः
देवै सदा पूजिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती
निःश्यॆश जाद्यपह ॥

Related Articles

Back to top button