जानिए साल के आखिरी दिन क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट ? देखें आपके शहर का भाव
आज साल का आखिरी दिन है. आज पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें आज फिर IOCL ने जारी कर दी हैं. करीब 2 महीने बाद भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव 4 नवंबर से स्थिर हैं.
57 दिनों से स्थिर हैं दाम
IOCL द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक दिल्ली में आज पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 पैसे प्रति लीटर और डीजल की 94.14 रुपये प्रति लीटर है. बता दें, 31 दिसंबर भी राहत भरा साबित हुआ और लगातार 57वें दिन भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.
जानिए आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल(प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली 95.41 रुपये 86.67 रुपये
मुंबई 109.98 रुपये 94.14 रुपये
कोलकाता 104.67 रुपये 89.79 रुपये
जयपुर 107.06 रुपये 90.70 रुपये
पटना 105.90 रुपये 91.09 रुपये
लखनऊ 95.28 रुपये 86.80 रुपये
नोएडा 95.51 रुपये 87.01 रुपये
जानें हर शहर में अलग क्यों होते हैं रेट?
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.
SMS के जरिए जानें पेट्रोल-डीजल के भाव
आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601