जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबला में अब से कुछ देर बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी। पहले दो मैच में टक्कर बराबरी का रहा है। पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया था तो दूसरा में मेजबान टीम ने बारी मारते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच होने वाले इस मैच से बाद ही ट्राफी के विजेता का फैसला हो पाएगा।
भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में बढ़त लेने के बाद जीत हासिल करने से चूक गई। अब निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ टीम इंडिया इतिहास रचना चाहेगी। आज तक किसी भी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है। इस रोमांचक मुकाबले से पहले जान लीजिए मैच से जुड़ी तमाम बातें।
कब खेला जाना है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेला जाना है।
कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है।
कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल
तीसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे शुरू होगा
कितने बजे किया जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का टास ?
इस मैच में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे टास किया जाना है।
कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले निर्णायक टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को डिजनी प्लस हाट स्टार पर देखा जा सकता है। इसका सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी पर लाइव मैच देखा जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601