Education

जम्मू विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म व मीडिया स्टडीज विभाग का उद्धाटन,वीसी ने सहयोग के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का जताया आभार

जम्मू विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म व मीडिया स्टडीज विभाग स्थापित हो गया है। वीसी प्रो. मनोज धर ने विभाग का उद्धाटन किया। प्रो. धर ने विभाग जम्मू के लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि जम्मू संभाग के लोगों की लंबित मांग पूरी हो गई है। विभाग में अकादमिक का बेहतर ढांचा कायम होगा। जर्नलिज्म व मीडिया स्टडीज विभाग में पत्रकारिता के मौजूदा समय में हा रहे विस्तार, इंटरनेट मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में तकनीक के इस्तेमाल व तमाम आधुनिक पहलुओं को ध्यान में रखकर ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। पत्रकारिता के कोर्स में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं होगी बल्कि देश केे अनुभवी पत्रकारों के लेक्चर हाेंगे। कार्यशालाएं व सेमीनार करवाए जाएंगे

उन्होंने कहा कि विभाग में सेंटर फार मीडिया स्टडीज भी स्थापित किया जाएगा। इसमें हिस्ट्री सैल, भाषा लैब, सामुदायिक रेडियो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। ये सारी चीजें अंतिम चरण में हैं। वीसी ने विभाग स्थापित करने में सहयोग के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार जताया। इससे पहले विभाग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नारायण लाल ने विभाग के बारे में जानकारी दी।

विभाग के कोआर्डिनेटर डा. विनय ठुस्सु ने कहा कि विभाग ने इस साल से कार्य करना शुरू किया गया है। दो साल की मास्टर डिग्री शुरू की गई है। पहले बैच में पंद्रह विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। अभी तक आनलाइन कक्षाएं लग रही है। एक मार्च से जम्मू विश्वविद्यालय में आफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएगी। आने वाले समय में कोर्स बढ़ाए जाएंगे। यह पहला अकादमिक सत्र है। बेहतर ढांचागत सुविधाएं हासिल होगी। जम्मू विवि में जर्नलिज्म का यह बेहतर केंद्र बनेगा। उद्धाटन समारोह में अकादमिक मामलों के डीन प्रो. नरेश पाधा, डायरेक्टर कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. रजनीकांत, जम्मू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान प्रो. पंकज श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. प्रकाश अंथाल, संजीव महाजन, नीरज शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button
Event Services