चेन्नई में भारी बारिश के चलते बिगड़े हालात,भारी बारिश ने लोगों की जिंदगी उलट-पलट कर दी
चेन्नई इस वक्त बाढ़ (Chennai Floods Photos) से जूझ रहा है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में छह साल के बाद आई बाढ़ ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। बीते दिन से यहां पर बारिश का कहर बरकरार है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की समस्या बढ़ गई है। राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें तमिलनाडु भेजी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। तो आइए तस्वीरों में देखते हैं कि चेन्नई में इस वक्त क्या हालात हैं।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गाड़ियों के ऊपर पेड भी गिर गए हैं और पानी जगह-जगह भर गया है। यह तस्वीर चेन्नई में स्थित कोरत्तूर इलाके की है। कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलजमाव से शहर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने 11 नवंबर तक आंध्र प्रदेश सहित तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
भारी बारिश के चलते बस-ऑटो तक पानी में डूबते हुए नजर आए। इस दौरान यात्रियों को गाड़ियों से बाहर निकले।
चेन्नई में आई भारी बारिश के बाद जगह-जगह घुटनओं तक पानी भर गया। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार लोग पानी के बीच में फंसे हुए हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री ने बारिश से प्रभावित इलाके का दौरा किया है। चेन्नई और 11 अन्य जिले बारिश से प्रभावित हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत से ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में करीब 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।
भारी बारिश के बाद जलभराव वाले इलाके में बचाव अभियान के दौरान तमिलनाडु की दमकल और बचाव टीम पहुंची। चेन्नई उपनगरों में रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी दी गई है।
चेन्नई में भारी बारिश के चलते एक बस पानी में फंस गई। यह तस्वीर रविवार की है।
7 नवंबर से यहां पर भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद जलभराव वाले इलाके से गुजरते हुए यात्रियों को देखा ज सकता है।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारी बारिश के बाद गलियों में जलभराव हो गया, लोगों के घरों में पानी घुस गया है चेन्नई में रविवार को भारी बारिश के कारण उखड़े पेड़ को काटकर ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के कार्यकर्ताओं ने की सड़क की सफाई की।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601