चुनाव से ठीक पहले भाजपा नेता सुबोध राकेश पार्टी छोड़ा, बसपा में हुए शामिल
चुनाव से ठीक पहले हरिद्वार जिले की भगवानपुर सीट से भाजपा नेता सुबोध राकेश ने पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल होने के लिए गाजियाबाद गए। वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री थे और 2017 में उन्होंने भाजपा के टिकट से भगवानपुर विधानसभा का चुनाव लड़ा था
चुनाव से ठीक पहले एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थामना आम बात हो गई है। भाजपा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। भगवानपुर से भाजपा नेता सुबोध राकेश ने चुनाव से ऐन पहले पार्टी को दिया और बसपा ज्वाइन कर ली। सुबोध राकेश के भाई दिवंगत सुरेंद्र राकेश बसपा के टिकट पर भगवानपुर से दो बार विधायक रहे हैं।
वह बहुगुणा और हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी ममता राकेश यहां से कांग्रेस विधायक हैं। देवर और भाभी के बीच में जबरदस्त तकरार है। सुबोध राकेश जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं और वर्तमान में उनकी माता सहती देवी भगवानपुर नगर पंचायत की चेयरमैन है। सुबोध राकेश उनके प्रतिनिधि के रुप में काम करते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601