Sports

कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आखिरी शतक के बाद टेस्ट मैच में खेली सबसे बड़ी पारी,फिर भी शतक लगाने से चूक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बेहद सधी पारी खेली, लेकिन एक बार फिर से वो शतक लगाने से चूक गए। साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाया था और उसके बाद से वो शतक लगाने के लिए तरस रहे हैं। केपटाउन में वो जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर यही लगा था कि वो शायद सफल हो जाएंगे, लेकिन उनकी किस्मत उनके साथ नहीं थी और वो आउट हो गए।

आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद विराट की टेस्ट में सबसे बड़ी पारी

केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 201 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके व एक छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली। वो रबादा की गेंद पर कैच आउट हुए और शतक लगाने से चूक गए। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनके आखिरी इंटरनेशनल शतक यानी साल 2019 के बाद ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी पारी साबित हुई। हालांकि इस स्कोर पर आउट होने के बाद अब विराट के 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार बढ़ गया। 

कोहली के आखिरी इंटनेशनल शतक के बाद टेस्ट में उनकी सबसे बड़ी 5 पारियां-

79 रन vs South Africa, 2022

74 रन vs Australia, 2020

72 रन vs England, 2021

62 रन vs England, 2021

55 रन vs England, 2021

साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय कप्तान कोहली ने पूरे किए 1000 रन

साउथ अफ्रीका की धरती पर बतौर भारतीय कप्तान 1000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज बने। साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर 911 रन के साथ सौरव गांगुली हैं तो वहीं 592 रन के साथ महेंद्र सिंह धौनी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। 

साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप तीन भारतीय कप्तान-

1000 रन – विराट कोहली

911 रन – सौरव गांगुली

592 रन – MS Dhoni

Related Articles

Back to top button
Event Services