कोरोना टीकाकरण अभियान को एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा ने देशवासियों को दी बधाई,कहा -अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाएं टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत को एक वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी ने देशवासियों को बधाई दी है और लोगों से टीका जरूर लगवाने की अपील की है। भाजपा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोरोना के खिलाफ भारत में चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण करने पर सभी देशवासियों को बधाई। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आप भी अपना योगदान दें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।
बता दें कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है। पिछले साल 16 जनवरी से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी।
इसके तहत सबसे पहले स्वासथ्यकर्मियों को डोज दी गई थी और अब इसके दायरे में 15 साल से 18 साल की उम्र तक के किशोर आ चुके हैं। अभियान की शुरुआत सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के साथ हुई थी। इस एक साल में कोरोना वैक्सीन की 156 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601