National

कोरोना के मामलों में फिर हुई तेजी , 24 घंटे में सामने आए दो लाख 83 हजार नए केस,देखें ये रिपोर्ट

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,88,157 लोग रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 441 लोगों की मौत भी हुई है।

कल के मुकाबले 44,952 ज्यादा मामले

मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कल कोरोना के 2,38,018 नए मरीज मिले थे जबकि आज 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 44,952 मरीज बढ़े हैं।

ओमिक्रोन के 9 हजार के करीब हुए मामले

वहीं, ओमिक्रोन के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 18 लाख 31 हजार हो गई है। वहीं, अब तक कुल 3,55,83,039 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक देश में 4,87,202 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पाजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 फीसद हो गया है।

Related Articles

Back to top button