Entertainment

कैटरीना की शादी के बाद अपने रिलेशनशिप को लेकर सलमान ने किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक बात करना पसंद नहीं करते हैं। वह स्वयं को आज भी सिंगल ही बताते हैं। 56 वर्ष के होने के बाद भी सलमान खान ने शादी नहीं की है मगर अब उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी दंग रह जाएंगे। इस के चलते का एक वीडियो भी सामने आया है। 

वही कलर्स टीवी ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बिग बॉस 15’ फिलाने का एक प्रोमो वीडियो साझा किया है जिसमें सलमान खान पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस के चलते शहनाज गिल, कैटरीना कैफ का नाम लेकर सलमान की टांग खींचती दिखाई दे रही हैं। सलमान खान शहनाज गिल से कहते हैं, क्या कहती थी आप। जब आप यहां पर आई थी, कौन सी कैफ हो आप? इस पर शहनाज गिल बोलती हैं, अभी तो मैं पंजाब की कैटरीना कैफ से भारत की शहनाज गिल बन गई हूं क्योंकि अब भारत की कैटरीना कैफ पंजाब की कैटरीना कैफ बन गई हैं क्योंकि उनकी शादी हो चुकी है। इस पर सलमान खान बोलते हैं, हां, विक्की कौशल से शादी हुई है तथा सब कुशल मंगल और अच्छा है। सब खुश हैं।

तत्पश्चात, शहनाज गिल सलमान की खिंचाई करने लगती हैं। वह सलमान से बोलती हैं, हां सर बस आप खुश रहो बस। ये सुनकर शो में उपस्थित सभी लोग हंसने लगते हैं। शहनाज बोलती हैं, सॉरी मैं कुछ अधिक तो नहीं बोल रही हूं मगर आप सिंगल ही अधिक अच्छे लगते हैं। सलमान तुरंत बोलते हैं, हां जब सिंगल हो जाऊंगा तो और अधिक अच्छा लगूंगा। ये सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं। फिर शहनाज कहती हैं, अभी आप कमिटेड हो? सलमान इस प्रश्न का कोई जवाब तो नहीं देते हैं मगर मुस्कुराने अवश्य लगते हैं।  इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button