National

कर्नाटक में 44 वर्षीय शिक्षक ने छात्रा से की शर्मनाक हरकत,शादी तुड़वाने के लिए प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर की वायरल 

कर्नाटक में एक शिक्षक ने गुरू-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। फिजिकल एडुकेशन के इस शिक्षक ने ऐसी शर्मसार करने वाली हरकत की कि पुलिस को उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करना पड़ा। बता दें कि पुलिस के अनुसार शादी तुड़वाने के इरादे से उसने छात्रा की निजी तस्वीरें साझा की जिसके बाद मामला दर्ज किया है।

शिक्षक ने निजी पलों की तस्वीरें खींची

पुलिस के मुताबिक आरोपी 44 वर्षीय शिक्षक ने छात्रा से पहले दोस्ती की थी और उससे शादी करने का वादा करने के बाद उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने उनके निजी पलों की तस्वीरें भी खींची। इसी बीच लड़की के परिवार ने उसकी शादी किसी अन्य व्यक्ति से तय कर दी। इसी के चलते उसकी शादी को रोकने के लिए आरोपी ने लड़की की निजी तस्वीरें व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट कीं और उसे वायरल कर दिया।

Related Articles

Back to top button