Biz & Expo

कतर यात्रा के दौरान भारत-कतर बिजनेस गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 

अपनी कतर यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भारत-कतर बिजनेस गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नायडू चार से सात जून तक मध्य पूर्व के इस देश में होंगे। तीन देशों की उनकी यात्रा 30 मई से शुरू होगी। कतर से पहले वह गेबान और सेनेगल भी जाएंगे।

सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ. औसाफ सईद ने शुक्रवार को कहा, “इस बिजनेस गोलमेज सम्मेलन में शिरकत करने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल में कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) और फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के प्रतिनिधि शामिल होंगे।”

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस सम्मेलन में स्थानीय चैंबर्स आफ कामर्स, कतर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री और कतर बिजनेसमैन एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति की गैबान और सेनेगल यात्रा अफ्रीका के साथ भारत के जुड़ाव को गति देगी।

गौरतलब है कि इससे पहले दावोस में 24 मई को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक नगोजी ओकोंजो इविला से मुलाकात की थी। इसके साथ ही, उन्होंने बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत के समर्थन को दोहराया था।

इस दौरान विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2022 से अलग एक बैठक में पीयूष गोयल ने कहा था कि बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत डब्ल्यूटीओ के प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है ताकि सदस्य देशों के बीच मुक्त और निष्पक्ष तरीके से व्यापार हो सके।

यहां पीयूष गोयल ने स्विट्जरलैंड की विदेश मंत्री मैरी गेब्रियल इनिचेन फ्लेश से भी मुलाकात की था। इस दौरान उन्होंने भारत-स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार सहयोग को बढ़ाने पर भी जोर दिया और इस पर बातचीत की।

Related Articles

Back to top button
Event Services