Life Style

ऐसे बनाए स्वादिष्ट आलू का पराठा

आजकल लोग बरसात में गर्म-गर्म चीजों को खाने का शौक रखते हैं, ऐसे में आलू का पराठा सबसे बेहतरीन होता है। इसे आप आसानी से बना सकते हैं और इसे खाकर आपको आनंद ही आनंद आ जाएगा इतना हमें यकीन है। आइए जानते हैं कैसे बना सकते हैं आलू का सबसे आसान और स्वादिष्ट पराठा।

आलू का स्वादिष्ट पराठा बनाने के लिए सामग्री-
-3-4 आलू (उबले, छिले और मैश किए हुए)
-1 बड़ा प्याज कटा हुआ
-2 हरी मिर्च कटी हुई
-थोड़ी धनिया पत्ती कटी हुई
-नमक स्वादानुसार
-1 ½  टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
-1 ½ टीस्पून अमचूर पाउडर/ अनारदाना पाउडर
-1 टीस्पून सौंफ
-½  टीस्पून हींग
-½ कटोरी तेल
-½ कटोरी घी (पराठा सेंकने के लिए)
1 मग गेहूं का आटा
-2 टीस्पून घी
-½ टीस्पून नमक
-पानी आवश्यकतानुसार


आलू का स्वादिष्ट पराठा बनाने की विधि- आलू पराठा बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सिंग बाउल में मैश किए हुए आलू, प्याज, हरी मिर्च और सभी सूखी सामग्री के साथ धनिया पत्ती डालकर अच्छे से मिला दें। इसके बाद डो बनाने के लिए एक बड़ा बर्तन लें। उसमें आटा, नमक, घी डालकर मिक्स करें और धीरे-धीरे पानी डालते हुए सेमी सॉफ़्ट डो तैयार करें। इसको करीब 10-15 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद डो की एक छोटी बॉल लें और पूरी की तरह बेलें। अब इसमें अच्छे से स्टफिंग भरे और बंद करें। इसके बाद सूखे आटे का इस्तेमाल करते हुए पराठा बेलें और तवे पर दोनों तरफ घी या तेल लगाते हुए सेंक लें। अंत में इसे दही के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button