एनआईटी दुर्गापुर में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती ,जल्द करें अप्लाई
नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्गापुर, (National Institute of Technology, NIT, Durgapur) में नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। शेड्यूल के अनुसार, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशियन, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इसके तहत, कुल 106 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nitdgp.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बस अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने के लिए कुछ दिन ही बचे हैं। दरअसल, 29 अप्रैल को इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है।
वैकेंसी डिटेल्स
टेक्निकल असिस्टेंट 2, सीनियर टेक्नीशियन 12, टेक्नीशियन 25, लाइब्रेरी एंड इन्फाॅर्मेशन असिस्टेंट 01, जूनियर इंजीनियर 02, एसएएस असिस्टेंट 02, Superintendent 04, स्टेनोग्राफर 01, सीनियर असिस्टेंट- 06, लैब अटेंडेंट 12, ऑफिस अटेंडेंट।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
टेक्निकल असिस्टेंट: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E. /B.Tech./MCA की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विज्ञान में प्रथम श्रेणी स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) इसके अलावा, शॉर्ट हैंड में न्यूनतम गति 80 शब्द प्रति होनी चाहिए।
लैब अटेंडेंट: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस में सीनियर सेकेंडरी (10+2) होना चाहिए।
ऑफिस अटेंडेंट: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2).
वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें कि संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन शुल्क भुगतान लिंक पर क्लिक करें आप आधिकारिक वेबसाइट से 29 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601