National

एक सप्ताह में तीसरी बार 40 हजार से कम नए मिले कोरोना केस, 24 घंटे में इतने लोगों की मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब स्थिर है. देश में हर दिन करीब 40 हजार नए मामले बढ़ रहे हैं. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,070 नए कोरोना केस आए और 491 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 43,910 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5331 एक्टिव केस कम हो गए.

अगस्त में ये तीसरी बार है जब कोरोना के मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं. इससे पहले 2 अगस्त और 6 अगस्त को 40 हजार से कम केस आए थे. 1 अगस्त को 40134, 2 अगस्त को 30549, 3 अगस्त को 42625, 4 अगस्त को 42982, 5 अगस्त को 44643, 6 अगस्त को 38628 नए कोरोना मामले दर्ज हुए थे.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 6 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

  • कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार 455
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 10 लाख 99 हजार 771
  • कुल एक्टिव केस– चार लाख 6 हजार 822
  • कुल मौत– चार लाख 27 हजार 862
  • कुल टीकाकरण– 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार डोज दी गई

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 लाख 33 हजार 918 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड के 139 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,654 हो गई. केरल में पिछले 24 घंटे में 20,265 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 33 लाख 37 हजार 579 मरीज ठीक हो चुके हैं. केरल में फिलहाल 1 लाख 78 हजार 166 मरीज उपचाराधीन हैं.

अबतक 50 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अगस्त तक देशभर में 50 करोड़ 68 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 55.91 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17.22 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.29 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नौवें पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Back to top button