Biz & Expo

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, आपको होगा ज्यादा मुनाफा …

आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्‍याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ लोन पर ब्याज दर बढ़ने से आम लोगों को झटका लगा है वहीं, दूसरी तरफ बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी क्रम में पब्लिक सेक्टर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की दरों में इजाफा किया है. नई दरें 10 जून से प्रभावी हो गई हैं.

जानिए नए एफडी रेट्स 

– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई है.
– इसके तहत 7 से 14 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.
– 15 से 45 दिन पर 2.90 फीसदी ब्याज मिलेगा.
– 46 से 90 दिन पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
– 91 से 179 दिन पर 3.80 फीसदी ब्याज मिलेगा.
– बैंक 180 से 364 दिन के लिए 4.35 फीसदी ब्याज मिलेगा.
– 1-2 साल के लिए 5.20 फीसदी ब्याज मिलेगा.
–  2 से 3 साल के लिए 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा. 

36 दिन में 2 बार बढ़ा रेपो रेट

गौरतलब कि महज 36 दिनों के भीतर दो बार रेपो रेट बढ़ा है. अभी हाल में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है. इससे पहले आरबीआई ने 4 मई, 2022 को ही रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था. यानी कुल मिला कर बस 36 दिन में 0.90 फीसद की बढ़ोतरी हो गई है.

कई बैंक बढ़ा चुके हैं FD पर ब्याज दरें

आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स बढ़ा दिए हैं. प्राइवेट सेक्टर के डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने गुरुवार को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. ब्याज की नई दरें 9 जून, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं.

इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी 10 जून, 2022 से फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 से 15 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी से 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

Related Articles

Back to top button