Life Style

इस तरह अपनी सावली त्वचा को बनाए खूबसूरत, अपनाएं ये टिप्स

कई लोगों की स्किन सांवली रहती है जिससे उनको लगता है कि वे गोरी स्किन वाले लोगों से कम खूबसूरत है। वैसे सांवली स्किन के भी कुछ अपने ही फायदे है। बस आप इन तरीको को आजमाकर और भी खूबसूरत बन सकते है।

आप हमेशा चेहरे की स्किन पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करें, इससे आपके चेहरे पर गंदगी नहीं रहेगी और चेहरा एकदम साफ़ रहेगा। आप चाहे तो मलाई में नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी मिलाकर रात में चेहरे पर लगाए इससे भी आपकी स्किन खिली-खिली नजर आएगी। आप इमली को भिगोकर उसे चेहरे पर लगाए और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें, ऐसा करने से स्किन में गोरापन आएगा साथ ही स्किन कम सांवली नजर आएगी। चेहरे का रंग निखारने के लिए आप चने की दाल को रात में कच्चे दूध में भिगो दें, फिर सुबह चेहरे पर लगाए इससे चेहरे की रंगत निखर जाएगी।

मुल्लानी मिट्टी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा साफ होती है। अगर आपकी स्किन पर दाग धब्बे है तो इन्हे दूर करने के लिए आप बेसन में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर साबुन की जगह इसका प्रयोग करें, ऐसा करने से चेहरे की स्किन से दाग-धब्बे दूर हो जायेंगे और चेहरे की स्किन निखर जाएगी।

Related Articles

Back to top button