इन सरकारी बैंक की जल्द खुलेंगी 300 नई ब्रांच, अब ATM की बजाय इस मशीन से निकलेंगे सकेंगे पैसे

अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) में है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक आने वाले समय में अपना दायरा बढ़ाने के लिए आने वाले दो साल में 300 नई ब्रांच खोलेगा. इसका सीधा फायदा बैंक के ग्राहकों और बैंक को मिलेगा.

दो साल के अंदर खुलेंगी 300 नई ब्रांच
बैंक के कार्यकारी निदेशक आशीष पांडेय ने बताया कि बैंक के निदेशक मंडल ने देश के हर जिले में बैक शाखा के जरिये मौजूदगी बनाने का निर्णय किया है. इसके तहत मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत अलग-अलग राज्यों में अगले दो साल के अंदर 300 नई शाखाएं खोली जाएंगी.
बिजनेस सेक्टर में कर्ज की मांग आ रही
बढ़ती महंगाई के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (Repo Rate) की तरफ से नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) में वृद्धि से बैंकिंग जगत के लोन कारोबार पर संभावित असर के बारे में पांडेय ने कहा ‘खासकर युवा आबादी की वजह से देश के उपभोक्ता बाजार में कर्ज की मांग बनी हुई है. इसके अलावा, कंस्ट्रक्शन, सर्विस और बिजनेस सेक्टर में भी कर्ज की खासी मांग दर्ज की जा रही है.’
रेपो रेट बढ़कर 4.9 प्रतिशत पर पहुंचा
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक (RBI) ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए मई में रेपो दर में 0.40 प्रतिशत और जून में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की है. इससे रेपो दर 4.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है. महज पांच सप्ताह में दूसरी बार रेपो दर में इजाफे से आवास, वाहन और अन्य क्षेत्रों के कर्ज की मासिक किस्त (EMI) बढ़ेगी.
एटीएम की जगह लगेंगे रिसाइकिलर
पांडेय ने यह भी बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र देशभर में एटीएम की जगह रिसाइकिलर (ऐसी मशीन जिसमें नकदी जमा करने और निकालने, दोनों की सुविधा रहती है) लगाने की योजना पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बैंक द्वारा करीब 500 स्थानों पर नए रिसाइकिलर स्टेबलिश किए जाएंगे.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601