इग्नू विश्वविद्यालय में 22 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षा, जाने कैसे आनलाइन भर सकते परीक्षा फार्म
इग्नू विश्वविद्यालय जून 2022 की सत्रांस परीक्षा आगामी 22 जुलाई से 5 सितंबर के बीच होगी। गोयनका कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ श्याम किशोर सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर बिना विलंब शुल्क के फार्म भरने का कार्य जारी है। अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। छात्र-छात्राएं इग्नू कार्यालय अथवा कहीं से भी आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा केंद्र चयन का विकल्प परीक्षार्थी पर है।
अगर कोई परीक्षार्थी एसआरके गोयनका कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र सीतामढ़ी को परीक्षा केंद्र के रूप में चयन करना चाहते हैं तो उसका कोड जीरो पांच छह छह है ।परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि से पूर्व ही अपना एसाइनमेंट कार्य जमा करना होगा। अगले सत्र के लिए छात्रों को अपना नामांकन कराना होगा। छात्र अपना परीक्षा प्रपत्र ध्यानपूर्वक भरें। परीक्षार्थी अगर परीक्षा अवधि में दूसरे केंद्र पर शेष विषय की परीक्षा देना चाहते हों तो इसके लिए उन्हें परीक्षा प्रपत्र में स्थान का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा।
राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता 2022 में चयनित खिलाड़ी होंगे सम्मानित
सीतामढ़ी। राजस्थान के जयपुर में गत 14- 15 मई को हुए राष्ट्रीय परंपरागत लाठी प्रतियोगिता में सफल खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें गोल्ड मेडल प्राप्त सीतामढ़ी के खिलाड़ी निलाम्बर कुमार एवं अंकित कुमार, समस्तीपुर के विवेक कुमार, भागलपुर से बी मुस्कान प्रवीण, दरभंगा से अजीत कुमार शर्मा, सहरसा से दीपक कुमार एवं राजा कुमार तथा सिल्वर मेडल के सीतामढ़ी से राजू कुमार, राहुल कुमार एवं अंकुश कुमार सहित राज्य स्तरीय खेल एवं सीतामढ़ी जिला स्तरीय लाठी खेल प्रतियोगिता में विभिन्न मेडल प्राप्त खिलाडिय़ों का सम्मान जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी के सभागार में 12 जून को किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी 25-26 जूलाई 2022 को नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दक्षिण एशिया लाठी खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसकी जानकारी परंपरागत लाठी स्पोट््र्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह छात्रावास अधीक्षक, विनोद बिहारी मंडल, जिला महासचिव तारकेश्वर मंडल व सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601