इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, फार्मेसी,और आर्किटेक्चर यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आज से करें आवेदन
पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर से सम्बन्धित स्नातक डिग्री कोर्स में वर्ष 2022 में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इन कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा – पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई) 2022 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानि 21 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा पोर्टल, wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
डब्ल्यूबीजेईई 2022 परीक्षा आयोजित करने वाले पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईईबी) द्वारा जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार 7 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसके बाद, ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट किए उम्मीदवारों के आवेदन में अनुमन्य संशोधन या त्रुटि सुधार के लिए अप्लीकेशन विंडो 8 जनवरी से 10 जनवरी तक आपेन की जाएगी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी किए जाने हैं और एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन डब्ल्यूबीजेईईबी द्वारा 23 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। इसके बाद नतीजों की घोषणा मई 2022 के चौथे सप्ताह के दौरान की जानी है।
जानें आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए उम्मीदवार को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार पंजीकरण स्टेप पूरा कर पाएंगे। इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर या लॉगिन व पासवर्ड या जन्म-तिथि के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना डब्ल्यूबीजेईई 2022 ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601