Biz & Expo

आयुष्मान भारत कार्ड पर मिलेंगी कई सुविधाएं! फटाफट करें डाउनलोड

केंद्र सरकार ने आम जनता को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड की शुरुआत की थी. इसमें हर कार्डधारक को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. इसी बीच बीते कई दिनों में आयुष्मान कार्ड में फ्रॉड के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इस योजना में किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर कार्ड जारी कराकर फ्रॉड लोग सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. 

अगर आपके साथ भी फ्रॉड हुआ है तो आपको तुरंत इसकी जांच कर शिकायत करनी चाहिए. अगर कोई अंजान व्यक्ति आपके नाम पर मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा रहा है तो तुरंत आप आयुष्मान कार्ड से जुड़ी शिकायत दर्ज कराएं. 

इस नंबर पर करें शिकायत

अगर आपके साथ या आपके किसी अपने के साथ ऐसी गड़बड़ी हुई है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. सरकार ने ऐसे फर्जीवाड़े के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप टोल फ्री नंबर 180018004444 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के लिए आपके पास कोई प्रमाणित दस्तावेज जरूर होना चाहिए.

ऑनलाइन डाउनलोड करें आयुष्मान भारत कार्ड

– अगर आप भी आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. 
– अब यहां लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें. 
– अब नया पेज खुलेगा, अब आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें. अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरिफाई करना होगा. 
– अब ‘अप्रूव्ड बेनेफिशियरी’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
– अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी. 
– इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें. 
– अब आपको CSC वेलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालें. 
– अब यहां पिन डालें और होम पेज पर आएं.
– कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखेगा. 
– यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

Related Articles

Back to top button