Uttarakhand

आज उत्‍तराखंड को प्रधानमंत्री मोदी देंगे अरबों से तैयार होने वाली इन 23 बड़ी योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज को उत्‍तराखंड के हल्‍द्वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे उत्‍तराखंड को 17547 करोड़ की सौगात देने वाले हैं। जिसमें पीएम मोदी 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्‍यास तो 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पाण करेंगे। वह ऊधमसिंह नगर में खुलने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज और 300 मेगावाट की यूजेवीएनएल की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना समेत अन्‍य विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड़ परियोजना, आलवेदर रोड, नगीना से काशीपुर तक तैयार सड़क जैसी बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

इन विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

  1. पीएम मोदी 2536 करोड़ से कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाली नगीना से काशीपुर तक तैयार 99 किमी की सड़क का लोकार्पण करेंगे ।
  2. 284 करोड़ से तैयार 32 किमी टनकपुर-पिथौरागढ़ आलवेदर रोड का शुभारंभ करेंगे।
  3. 267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ आलवेदर रोड की बेलखेत से चंपावत तक तैयार रोड का लोकार्पण करेंगे।
  4. 233 करोड़ से तैयार तिलोन से च्‍युरानी आलवेदर रोड का शुभारंभ करेंगे।
  5. 50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड़ परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
  6. 50 करोड़ की नमामि गंगे परियोजना के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट का लोकार्पण।

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्‍यास

  1. 5747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनएल की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्‍यास।
  2. 4002 करोड़ की लागत से 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोलेन परियोजना का शिलान्‍यास।
  3. 1250 करोड़ की उत्‍तराखंड के सभी 13 जिलों में तैयार जल जीवन मिशन के तहत तैयार 73 वाटर सप्‍लाई स्‍कीम का शिलान्‍यास।
  4. 627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्‍टेज दो के 133 मार्ग का शिलान्‍यास।
  5. ऊधमसिंहनगर जिले में 455 करोड़ से तैयार होने वाले एम्‍स का सेटेलाइट सेंटर का शिलान्‍यास।
  6. 450 करोड़ से तैयार होने वाले पीएमजीएसवाई 151 मिसिंग पुल का शिलान्‍यास।
  7. पिथौरागढ़ के 455 करोड़ से तैयार होने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्‍यास।
  8. 205 करोड़ से 24 घंटे सात दिन पेयजल आपूर्तिक योजना का शिलान्‍यास।
  9. 199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ सीवरेज ट्रीटटमेंट प्‍लांट का शिलान्‍यास।
  10. 171 करोड़ से तैयार होने वाले पीएम आवास शहरी योजना के तहत 1256 यूनिट का शिलान्‍यास।
  11. काशीपुर सिडकुल में 35 करोड़ से तैयार होने वाले अरोमा पार्क का शिलान्‍यास।
  12. 78 करोड़ की नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढीकरण योजना का शिलान्‍यास।
  13. 66 करोड़ से सितारगंज में तैयार होने वाले प्‍लास्टिक इंडस्‍ट्रीयल पार्क का शिलान्‍यास।
  14. 58 करोड़ से तैयार होने वाले हल्‍द्वानी से मदकोटा सड़क का शिलान्‍यास।
  15. 54 करोड़ से तैयार होने वाली किच्‍छा से पंतनगर रोड का शिलान्‍यास।
  16. 53 करोड़ से तैयार होने वाली खटीमा बाइपास का शिलान्‍यास।
  17. 177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्‍टीविटी योजना का शिलान्‍यास।

Related Articles

Back to top button