Education

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानिए पूरा विवरण

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 25 फरवरी से आरम्भ होगी। इस भर्ती के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पोस्ट के लिए वेकेंसी निकाली है।

महत्वपूर्ण तिथियां: 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आरभिंक दिनांक: 25 फरवरी 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक: 26 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक: 26 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक: 27 मार्च 2021
परीक्षा की शुरुआत: 26 मई 2021

वेतनमान:
असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर निकली वेकेंसी के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 15600 रुपये प्रति माह से लेकर 39100 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। साथ ही यूजीसी NET/SLET क्वालिफाइड अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन के योग्य होंगे।

आयु सीमा:
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष तय की गई है। आयु की गिनती 01।07।2021 तक की आयु के आधार पर होगी। 

चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क: 
सामान्य वर्ग/ UR और EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ ST/ PH श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये जमा कराने होंगे।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://site.uphesc.org/en/news

Related Articles

Back to top button