National

अमेरिकी सासंद ने बाइडन प्रशासन से कहा-भारत पर सीएएटीएसए के तहत प्रतिबंध लगाना बेवकूफी होगा…..

अमेरिकी सासंद ने बाइडन प्रशासन से कहा है कि रूस से एस-400 मिसाइल खरीदने के लिए दंडात्मक काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (सीएएटीएसए) के तहत भारत पर कोई भी प्रतिबंध लगाना मूर्खतापूर्ण होगा। बता दें कि रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद को लेकर भारत पर सीएएटीएसए कानून के तहत प्रतिबंध लगाए जाने की चर्चाएं हैं।

सीनेटर टेड क्रूज ने सीनेट की विदेश संबंध समिति द्वारा लंबित नामांकन पर सुनवाई के दौरान कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि बाइडन प्रशासन भारत के खिलाफ सीएएटीएसए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। ये एक ऐसा निर्णय है, जो मुझे लगता है कि असाधारण रूप से मूर्खतापूर्ण होगा।’

सीनेट में टेक्सास राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रूज ने कहा कि बीते एक हफ्ते में बाइडन प्रशासन में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध खराब हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘भारत कई क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। हाल के वर्षों में अमेरिका-भारत गठबंधन व्यापक और गहरा हुआ है, लेकिन बाइडन प्रशासन में रिश्ते खराब हुए हैं।’

यूएन में भारत के फैसले का समर्थन

उन्होंने यूएन में भारत द्वारा रूस के खिलाफ वोट नहीं जाने के फैसले का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र देश नहीं है जिसने हमारे खिलाफ और रूस की निंदा के खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने कहा, ‘यूएई ने भी कल के मतदान में भाग नहीं लिया। यूएई अमेरिका का करीबी सहयोगी है। ट्रंप प्रशासन के दौरान अब्राहम समझौते में यूएई महत्वपूर्ण था। यूएई अमेरिकी नेतृत्व में इजरायल और अरबों को एक साथ लाया।’

Related Articles

Back to top button
Event Services