National

अमेरिकी नौसेना ने महिला नौ सैनिकों को सेना के बेहद सख्त और कड़े नियमों से दी छूट

 अमेरिकी नौसेना ने अपनी वूमन वारियर्स को सेना के कड़े नियमों से छूट दी है. अमेरिकी उच्चाधिकारियों के मुताबिक अब महिला नौसैनिक अपनी मर्जी के वो काम कर सकेंगी जिसकी उन्हें अभी तक इजाजत नहीं थी. 

मिली ये इजाजत

Marine Corps Times में प्रकाशित इस नए आदेश के तहत महिला नौसैनिक अब तरह-तरह के स्टाइलिश मोजे पहनने के साथ लंबे बाल भी रख सकेंगी. इसी तरह वो अपने नाखून बढ़ाने के साथ मनपसंद कलर की नेल पेंट यानी नाखूनी भी लगा सकेंगी. इन नए बदलावों का मकसद नेवी में विविधता, समानता की भावना को बढ़ाना है. 

पहले ऐसे थे नियम

इससे पहले, महिला मरीन को अधिकतम दो इंच लंबे बालों को रखने की इजाजत थी. अब यह सीमा बढ़ाकर तीन इंच कर दी गई है. वहीं फीमेल मरीन अब स्किन कलर का इस्तेमाल भी कर सकेंगी. फीमेल मरीन को अभी भी पोनीटेल की इजाजत नहीं है. 

मेल मरींस भी दिखेंगे ‘डूड’

इतना ही नहीं, पुरुष मरीन अब नेचुरल हेयरलाइन से नीचे के बाल हटा सकेंगे. ये मरीन कुछ परिस्थितियों में काले और ऑलिव कलर के हेलमेट पहन सकेंगे जो सेफ्टी मानकों को पूरा करते होंगे. पुरुष मरीन अब रूटीन ब्राउन कलर के ‘कोयोट’ के साथ ऑलिव या काले रंग के मोजे पहन सकेंगे. 

Related Articles

Back to top button
Event Services