Delhi - NCRSocial

अनन्य द्विवेदी को 11वीं राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी में मिला दूसरा स्थान

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत द्वारा प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 17-18 सितम्बर को आयोजित इन्स्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत 11वीं राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में प्रदेश के छात्र अनन्य द्विवेदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उन्हें रजत पदक, एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि अनन्य द्विवेदी, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतम बुद्ध नगर स्थित द मंथन स्कूल के छात्र हैं, ने अपने प्रोजेक्ट में प्लास्टिक कचरे का उपयोग कर गड्ढों की मरम्मत प्रणाली विकसित की है, जो एक अभिनव और पर्यावरण अनुकूल समाधान प्रस्तुत करता है। इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय पुरस्कारों की दौड़ में शीर्ष तीन परियोजनाओं में शामिल किया गया और अनन्य को रजत पदक से नवाजा गया। इसके साथ ही, अनन्य ने चित्रकला प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिससे उनकी बहुआयामी प्रतिभा और सृजनात्मकता का प्रमाण मिला है।

Related Articles

Back to top button