Social

अगले साल तक सुलझ सकता है असम और अरुणाचल सीमा विवाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच अंतरराज्यीय सीमा विवाद अगले साल तक सुलझने की संभावना है। पूर्वोत्तर को उग्रवाद मुक्त बनाने की कोशिशें चल रही हैं। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि केंद्र में नरेन्‍द्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) के पिछले आठ वर्षों के दौरान क्षेत्र के 9,000 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अरुणाचल प्रदेश में रामकृष्ण मिशन के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि बोडोलैंड की समस्या का समाधान हो गया है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और असम (Assam) के बीच सीमा संबंधी 60 फीसद मुद्दों को भी सुलझा लिया गया है। केंद्र सरकार क्षेत्र में शांति और विकास लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और असम की सरकारें अंतर-राज्यीय सीमा विवाद के सौहार्दपूर्ण और स्थायी समाधान के लिए लगातार काम कर रही हैं।

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में रामकृष्ण मिशन के स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि भारत में गुरू दक्षिणा की परंपरा बहुत पुरानी है पर किसी भी शिष्य ने अपने गुरू को इतनी बड़ी गुरू दक्षिणा नहीं दी होगी जो स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना करके परमहंस रामकृष्ण को दी।  

Related Articles

Back to top button