Health

अगर आप भी चाहती हैं मुलायम, घने और लम्बे बाल तो अपनाए यह घरेलु नुस्खे

अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं और आप अपने छोटे बालों से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जी दरअसल आज के दौर में हर को अपने गिरते बालों को लेकर चिंता जाहिर करता रहता है। आज के समय में टूटते और झड़ते बालों को लेकर लोगों में इतना डर बैठ गया है कि वो महंगे और कैमिकल युक्त हेयर ट्रीटमेंट लेने को मजबूर हो गए हैं। हालाँकि अगर आप घने, लंबे और मुलायम बाल चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। 


* नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।


* अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें। 


* प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। उसके बाद इस रस से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें।


* आंवले का मुरब्बा खाएं। अगर आप चाहें तो कच्चा आंवला भी रोज खा सकते हैं। इसके अलावा आंवले के तेल की बालों में मालिश करें।


* एलोवेरा का सेवन करें या पीसकर उसका रस निकालकर बालों में लगाए क्योंकि इससे बाल घने और मुलायम होते हैं।


* बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें। यह टूटते बालों की रफ्तार को रोक देता है। 


* आप मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो दे और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं।


* तिल का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा होता है, इसके तेल की मालिश बालों की जड़ों में करें। 

* आलू के रस को बालों में आधा घंटा के लिए लगाए और फिर धो लें।


* जैतून के तेल से तीन दिन में एक बार रात को बालों की मालिश करें।


* मेहंदी में अंडा और चाय की पत्ती का पानी मिलाकर रात भर काली कढ़ाई में रखे और सिर पर लगाएं।

Related Articles

Back to top button
Event Services