Tour & Travel

अगर आप पहली बार जा रहे हैं शिमला, तो इन जगहों को अपनी लिस्ट मे जरूर करें शामिल

भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां हर साल काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कोई अपने दोस्तों संग घूमना पसंद करता है, तो कोई अपने पार्टनर संग ट्रिप पर जाता है। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से काफी समय से लोग कहीं घूमने नहीं जा पाए। हालाांकि, अब ज्यादातर राज्य अनलॉक की तरफ बढ़ चुके हैं और धीरे-धीरे ही सही लेकिन पाबंदियो में ढील दी जा रही है। ऐसे में लोग फिर से घूमने का प्लान बना रहे हैं।

लोग हिमाचाल प्रदेश में स्थित शिमला में भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। शिमला काफी प्यारी और खूबसूरत जगह है। यहां का वातावरण काफी ठंडा रहता है और यहां घूमने के लिए भी काफी जगह हैं। ऐसे में अगर आप पहली बार शिमला जा रहे हैं, तो कुछ जगह हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में।

You Should Visit To Kufri In Himachal Pradesh This Season - सर्दियों का  सबसे हॉटेस्ट प्लेस है कुफरी, करें सैर | Patrika News



कुफरी
अगर आप शिमला घूमने गए हो, तो आपको कुफरी जरूर जाना चाहिए। शिमाल से कुफरी की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है, जिसे एक घंटे से कम समय में तय किया जा सकता है। यहां आप घुड़सवारी, जीप की सवारी, सेब के बागान देख सकते हैं और कई तरह के एडवेंचर भी कर सकते हैं। ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी काफी सही है। इसके अलावा सर्दियों में यहां आपको बर्फबारी भी दिख सकती है। यहां खाने की भी काफी दुकानें हैं।

Shimla Narkanda Tour Himachal Fruits Of Bowl Destination And Shimla Very  Own Getaway



नारकंडा
शिमला से नारकंडा की दूरी लगभग 60 किलोमीटर से ज्यादा है, और इस दूरी को तय करने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये जगह काफी ऊंचाई पर स्थित है। यहां आपको बर्फबारी मिल सकती है और यहां कई तरह के एडवेंचर कराए जाते हैं। जैसे- स्केटिंग, जिप लाइन आदि। यहां आप कैपिंग भी कर सकते हैं या फिर यहां से कुछ दूरी पर आप होम स्टे के मजे भी ले सकते हैं।

शिमला हिमाचल प्रदेश – himachalifambruh

जाखू मंदिर
शिमला से जाखू मंदिर जाने में सड़क के रास्ते से लगभग 20 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा आप यहां मॉल रोड से रोपवे के जरिए भी पहुंच सकते हैं जिसका किराया प्रति व्यक्ति लगभग 250 रुपये है या फिर मॉल रोड से जाखू मंदिर के लिए पैदल रास्ता भी आता है। जाखू मंदिर हनुमान जी का मंदिर है, और यहां आपको बजरंग बली की 108 फीट ऊंची प्रतिमा देखने को मिल जाएगी। यहां जाते समय ध्यान दें कि अपना मोबाइल, चश्मा और जरूरी सामान अपने बैग में रख लें, क्योंकि यहां के बंदर ये चीजें आपसे छीन सकते हैं। यहां खाने के लिए रेस्टोरेंट हैं, जहां इंडियन से लेकर साउथ इंडियन और चाइनीज खाना मिलता है।

लोकल जगहों पर
वहीं, आप शिमला में स्थित मॉल रोड जा सकते हैं। यहां काफी अच्छा बाजार है, जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही मॉल रोड में ऊपर जाकर क्राइस्ट चर्च है, जहां से प्रकृति के कई अद्भुत नजारे देखे जा सकते हैं। यहां काफी अच्छी फोटो भी क्लिक की जा सकती हैं। इसके अलावा आप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडी यानी शिमला समझौते वाली जगह पर जा सकते हैं। यहां आपको टिकट लेना पड़ता है, जो काफी सस्ता है और यहां आपको गाइड भ्रमण कराता है। इसके अलावा आप लोकल में चिड़ियाघर और आर्मी कैंप भी जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services