Biz & Expo

स्मॉल कैप कंपनी इंडोविंड एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को दी मंजूरी, जानें ..

शेयर मार्केट के पोजीशनल निवेशकों को सिर्फ हाई रिटर्न का ही फायदा नहीं होता है। बल्कि समय-समय पर कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले बोनस शेयर, बायबैक, राइट्स इश्यू आदि का भी लाभ मिलता रहता है। ऐसी ही एक कंपनी के पोजीशनल निवेशकों की किस्मत खुलने वाली है। स्मॉल कैप कंपनी इंडोविंड एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी शेयर बाजार की तुलना में सस्ते शेयर खरीदने का मौका पोजीशनल निवेशकों को दे रही है।

1- कंपनी का राइट्स इश्यू साइज क्या है- कंपनी 3,58,96,594 शेयर इस राइट्स इश्यू के दौरान जारी करेगी। 
2- राइट्स इश्यू प्राइस – कंपनी ने प्रति शेयर 12 रुपये का भाव तय किया है। 
3- रिकॉर्ड डेट – कंपनी ने 13 जनवरी 2023 को राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। 
4- राइट्स इश्यू ओपनिंग डेट – 27 जनवरी 2023
5- राइट्स इश्यू क्लोजिंग डेट – 10 फरवरी 2023 
6- राइट्स इश्यू रेशियो – 2:5 (5 शेयर पर 2 शेयर खरीदने का मौका योग्य निवेशकों के पास होगा)

कंपनी का शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन? 

एनएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 16.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। अगर 16.80 रुपये के हिसाब से देखें तों कंपनी राइट्स इश्यू के दौरान 4.80 रुपये सस्ता शेयर बेचेगी। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 44.25 रुपये और 52 वीक लो 11.75 रुपये है। बता दें, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक कंपनी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 44.76 प्रतिशत और पब्लिक के पास 55.24 प्रतिशत हिस्सा था। 

Related Articles

Back to top button