सोने के भाव में आई कमी, चांदी हुई महंगी; जानें क्या चल रहे हैं रेट
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 अप्रैल, 2021 वायदा के सोने की कीमत एमसीएक्स एक्सचेंज पर 190 रुपये की गिरावट के साथ 47,318 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसके अलावा चार जून, 2021 के सोने की वायदा कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 157 रुपये की गिरावट के साथ 47,511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। अब आइए जानते हैं कि पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में कितना अंतर आया है।
पिछले सप्ताह सोने के भाव में आई तेजी
पिछले सप्ताह सोने के भाव में तेजी दर्ज हुई है। पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 फरवरी को एमसीएक्स पर पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव 47,152 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 47,256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस सोने के भाव में पिछले सप्ताह मात्र 62 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज हुई।
पिछले सप्ताह चांदी में भी आई तेजी
पिछले सप्ताह चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 625 रुपये की तेजी के साथ 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी की कीमत पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 फरवरी को एमसीएक्स पर 68,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी। इससे पिछले सत्र में यह 68,738 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस चांदी के भाव में पिछले सप्ताह में 379 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।
वैश्विक बाजार में सोना
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें गिरावट के साथ बंद हुईं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.20 फीसद या 3.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,823.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.07 फीसद या 1.29 डॉलर की गिरावट के साथ 1,824.22 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार में चांदी
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजार में चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 1.04 फीसद या 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 27.33 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.40 फीसद या 0.38 डॉलर की बढ़त के साथ 27.36 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601