Sports

मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में पूरी तरह से डूबती हुई आई नजर,जानिए हेड कोच महेला जयवर्धने ने क्या कुछ कहा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की इस सीजन में लुटिया पूरी तरह से डूबती नजर आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा, 15.25 करोड़ में बिके ईशान किशन की खराब फॉर्म ने टीम का सिरदर्द और बढ़ा रखा है। हालांकि हेड कोच महेला जयवर्धने इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। जयवर्धने ने दोनों का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें चिंता तभी होगी जब दोनों गेंद को अच्छी तरह से हिट नहीं कर पा रहे होंगे।

रोहित इस सीजन में अभी तक लय में नहीं दिखे। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुरुवार को खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने अब तक सात मैचों में केवल 114 रन बनाए हैं। जयवर्धने ने सीएसके के हाथों तीन विकेट से हार के बाद कहा, ‘उतार-चढ़ाव चलता रहता है। ईशान ने पहले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की और इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई। रोहित सच में गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा है। वह अच्छी शुरुआत कर रहा है।’

रोहित की तरह ईशान भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा था। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक सात मैचों में 191 रन ही बना पाया है। जयवर्धने ने कहा, ‘जब ऐसा होता है और आप जल्दी आउट हो जाते हो तो आपको लगता है कि कुछ भी आपके मुताबिक नहीं हो रहा है। मैं बल्लेबाज रहा हूं और यह उसका हिस्सा है। चिंता की बात तब है जब वे गेंद को अच्छी तरह से हिट नहीं कर रहे हों या उनमें आत्मविश्वाास की कमी हो, लेकिन वे दोनों क्रीज और नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button