पैन-आधार लिंक डेट बढ़ी, लेकिन अभी लिंकिंग से होगा फायदा, जानिए….
नई दिल्ली, Covid mahamari के बीच सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए 30 जून 2021 तक Pan-aadhaar लिंक करने की तारीख बीते हफ्ते बढ़ा दी है। PAN-Aadhaar लिंक करने की तारीख अब 30 सितंबर हो गई है। हालांकि इतने जरूरी काम को करने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये दोनों दस्तावेज अगर Link नहीं हैं तो इससे आपको IT return नहीं भर पाएगा। इसके लिंक होने के बाद ही ITR Filing का नियम है।
इसके अलावा और भी नुकसान हैं, मसलन;
1; PAN-Aadhaar तय तारीख तक लिंक नहीं किया तो पैन कार्ड inactive हो जाएगा। इससे आपका KYC भी Invalid हो जाएगा।
2; SIP में पैसा जमा नहीं होगा : अगर Mutual Fund में पैसा लगाना है तो भी PAN चाहिए। अगर PAN invalid हो जाएगा तो आप MF में SIP या दूसरे तरीके से पैसा नहीं लगा पाएंगे। वह भी तब जब MF इस समय जबर्दस्त रिटर्न दे रहे हैं।
3; अगर बैंक में 50,000 रुपये से ज्यादा का अकाउंट खोलने या जमा / निकालने की कोशिश करते हैं, तो PAN देना होगा। ऐसे में गलत या निष्क्रिय PAN दिया तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रावधानों के तहत, ऐसे हर मामले में जुर्माना लगाया जा सकता है।
4; 5 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी खरीदते हैं तो खरीदारी में पैन कार्ड की डिटेल देनी पड़ती है। ज्वेलरी नहीं खरीद पाएंगे।
5; 5 लाख रुपये से ज्यादा की गाड़ी खरीदने पर पैन कार्ड डिटेल देना होता है। वह नहीं ले पाएंगे।
PAN-Aadhaar Link
– PAN और Aadhaar लिंक है या नहीं, इसके लिए Income Tax की SMS सुविधा है।
– मोबाइल में SMS टाइप करना है और उसे 567678 या 56161 पर भेजना है।
– UIDAIPAN (12digit आधार नंबर) स्पेस (10 अंकों वाला PAN)।
– अगर किसी के पास आधार कार्ड नंबर ABCDXXXXXXXXXX और PAN कार्ड नंबर ABCXXXXXXX है तो SMS का तरीका “UIDAIPANABCDXXXXXXXXXX ABCXXXXXXX” होगा।
– अगर दोनों आपस में लिंक हैं तो आपके पास SMS आएगा, जिसमें लिखा होगा “Aadhaar…is already associated with PAN..in ITD database. Thankyou for using our services.”
PAN और Aadhaar को लिंक कैसे करें?
PAN-Aadhaar को इनकम टैक्स की वेबसाइट के अलावा https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ से भी लिंक किया जा सकता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601