National

पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मवेशी तस्करी में संलिप्त 8 तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के बरियारपुर बिनटोली गांव में छापेमारी कर आधा दर्जन चोरी की बाइक, एक कार तथा दो पानी के मोटर को जब्त किया है। इस कार्रवाई में पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बरियापुर बीन टोली गांव निवासी अनिल कुमार, सिरिसिया थाना के कौवाहा लक्ष्मीपुर के रविंद्र कुमार, योगापट्टी फत्तेपुर के राजेश कुमार, गुड्डू राम व सुनील मुखिया शामिल है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान सअनि रविन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मंगलपुर ढाला पर थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि बरियारपुर बिनटोली गांव निवासी अनिल कुमार जो बाइक मिस्त्री है। उसके घर चोरी की बाइक व कार है। तथा चार-पांच लोग वहां खरीद बिक्री की बात कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस बरियारपुर बिनटोली पहुंच अनिल के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान घर में अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार बैठकर खरीद बिक्री की बात कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। घर की तलाशी लेने पर चार बाइक, एक कार तथा दो पानी मोटर मिला। कागजात की मांग करने पर किसी का कागजात नहीं मिला। तीनों आरोपियों से पुलिस जब पूछताछ की तो पता चला कि सभी लोग बाइक चोरी कर अनिल के हाथ बेचते है। जहां वह पूरे सामान को अलग-अलग कर बेचता है। वहीं अनिल मिस्त्री से पूछताछ की गई तो पुलिस को मालूम चला कि एक-एक बाइक गांव के ही गुड्डू राम व सुनील मुखिया को बेचना है। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से और भी सुराग मिले है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आठ मवेशी तस्कर गिरफ्तार

सिकटा  : पुलिस की टीम ने गुरुवार की सुबह छापेमारी कर मवेशी तस्करी में संलिप्त 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके चंगुल से पुलिस 16 मवेशियों को मुक्त कराई है। तीन पिकअप वैन भी जब्त किया गया है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका निवासी नसरुद्दीन आलम, अब्दुल्लाह, वसी अहमद, शफीर आलम, आजाद आलम, फरियाद आलम, कंगाली थाना क्षेत्र के कठिया मठिया निवासी निरोज आलम व गोपालपुर थाना क्षेत्र के डकही निवासी प्रमोद राम को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली की पशु तस्कर कुछ पशुओं को पिकअप पर लोड कर घोघा से बैसाखवा की ओर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने गोपालपुर थाना के सामने छापेमारी कर पिकअप सहित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि तस्करों का अपराधिक इतिहास रहा है। इनमें से कुछ के खिलाफ नवंबर 19 में साठी थाना में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हैं। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर इंस्पेक्टर मुनीर आलम गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, पुअनि सूबेलाल दास आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button