नवागंतुक राहत आयुक्त श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने कार्यभार संभाला
नवागंतुक राहत आयुक्त श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन, एनेक्सी, लखनऊ पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया।
इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन को बाढ़ या किसी भी प्रकार की आपदा से नुकसान का सामना ना करना पड़े। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से तटवर्ती जनपदों में बाढ़ की अद्यतन स्थिति की जनकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पारदर्शिता और जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने को कहा।
श्री भानु चन्द्र गोस्वामी वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। राहत आयुक्त के रूप में उनकी यह पहली तैनाती है। इससे पहले वह ज़िलाधिकारी आगरा के पद पर कार्यरत थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601