Education

दिल्ली के कुशल गर्ग और इशिका जैन ने रचा इतिहास,केजरीवाल से लेकर सिसोदिया तक ने दी बधाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में नीट यूजी रिजल्ट 2021 की घोषणा की थी। इस परीक्षा में मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिका जी नायर (महाराष्ट्र) ने पूरे अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किए थे। वहीं परीक्षा में इन तीनों छात्रों को 720 में से पूरे 720 अंक मिले थे। इस परीक्षा में दिल्ली के परीक्षार्थियों ने नया आयाम गढ़ा है। देश की राजधानी से 496 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसमें दिल्ली के दो परीक्षार्थियों ने इतिहास रच दिया है।

इनमें पहले दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले 18 वर्षीय कुशाल गर्ग हैं। कुशाल ने 720 में से 700 अंक प्राप्त हुए हैं। कुशाल देश भर रैकिंग 165 है, जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 9वीं अंक मिली है। कुशाल के पिता बढ़ई हैं। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है। कुशाल की इस सफलता पर उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बधाई दी हैं।

https://twitter.com/msisodia/status/1458412718398922757?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1458412718398922757%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Feducation-in-delhi-carpenter-s-son-kushal-created-history-in-neet-ug-2021-exam-from-kejriwal-to-sisodia-congratulated-22195981.html

इसी तरह एक अन्य स्टूडेंट्स इशिका जैन ने भी परीक्षा में कमाल कर दिया है। दिल्ली के सूरजमल विहार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा इशिका जैन ने भी NEET में 700/720 अंक हासिल किए हैं। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा कि AIR 156, और AIIMS में सुरक्षित सीट !! इशिका को बधाई। उनके पिता (12वीं पास) एक स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं जबकि उनकी मां (10वीं पास) गृहिणी हैं।वाह! दिल्ली सरकार के स्कूलों के कई छात्रों ने नीट क्वालिफाई किया है। मैं छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देता हूं। साथ में, आपने दिखाया है कि “यह संभव है”(हो तो सकता है)  

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1458421932878008329?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1458421932878008329%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Feducation-in-delhi-carpenter-s-son-kushal-created-history-in-neet-ug-2021-exam-from-kejriwal-to-sisodia-congratulated-22195981.html

बता दें कि यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक रजिस्टर्ड छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे। इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।

Related Articles

Back to top button