दस दिन में सातवीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जाने क्या है रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। जुलाई महीने का आज दसवां दिन है और इस दौरान सात बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। शनिवार को हुई कीमतों में बढ़ोत्तरी से देश के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पा कर गया है। आज पेट्रोल की कीमत में करीब 35 पैसे और डीजल की कीमत में करीब 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।
कीमतों में इस तेजी से शनिवार को दिल्ली में ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये से अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.91 रुपये प्रति लीटर (Petrol price today) पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 89.88 रुपये प्रति लीटर (Diesel price today) पर पहुंच गई है।
कच्चे तेल की बात करें, तो इस हफ्ते क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई बढ़त के साथ 74.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट ऑयल का भाव 75.59 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
आइए अब देश के अन्य बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। मुंबई में पेट्रोल का भाव शनिवार को बढ़त के साथ 106.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई की बात करें, तो शनिवार को यहां पेट्रोल 101.67 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 109.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पेट्रोल 103.8 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 98.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल 97.04 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 104.29 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शनिवार को पेट्रोल 95.96 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601