जूनियर इंजीनियर सिविल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी ,जाने कैसे डाउनलोड
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Vyavsayik Pariksha Mandal) ने सब इंजीनियर या जूनियर इंजीनियर सिविल (Sub-Engineer or Junior Engineer, Civil) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं। CG Vyapam ने यह हॉल टिकट ऑफिशिलय वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर रिलीज किए हैं। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो नीचे दिए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।
सीजी व्यापम जूनियर इंजीनियर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
सीजी व्यापम जूनियर इंजीनियर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाएं और ‘एडमिट कार्ड’ टैब पर जाएं। इसके बाद, ‘उप अभियंता(सिविल) भर्ती परीक्षा (WRSE22) – 2022 हेतु प्रवेश पत्र ’हेतु प्रवेश पत्र’ पर क्लिक करें। अब अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करें। इसके बाद सीजी व्यापम जूनियर इंजीनियर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। इसके बाद अभ्यर्थी हॉल टिकट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि, एडमिट कार्ड के साथ वैध आईडी प्रूफ जैसे वोटिंग आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि ले जाना अनिवार्य होगा। बता दें कि CG Vyapam JE परीक्षा 150 अंकों की होगी। परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें दो अलग-अलग वर्गों यानी सेक्शन-ए और सेक्शन-बी में होंगे। वहीं गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग की होगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स एक और बात का ध्यान रखें कि हॉल टिकट में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601