GovernmentSocial

केंद सरकार की नए IT नियमों को मानाने के लिए ट्विटर ने दी सहमति

नई दिल्ली: भारत सरकार और ट्विटर के बीच नए IT नियमों को लेकर जारी विवाद अब ख़त्म हो गया है। दरअसल, तमाम विरोधों के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन का पालन करने के लिए सहमत हो गया है। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने सोमवार (31 मई 2021) को कहा कि, ”ट्विटर भारत में लागू कानूनों का पालन करने की कोशिश करता है। हम पारदर्शिता के सिद्धांतों, हर आवाज को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता और भारतीय कानून के तहत अभिव्यक्ति की आज़ादी और गोपनीयता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

बता दें कि सोमवार को दोपहर में इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की एकल न्यायाधीश पीठ ने ट्विटर को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा था। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को है। अदालत ने यह आदेश वकील अमित आचार्य की उस याचिका पर दिया है, जिसमें उन्होंने निर्धारित समय सीमा में ट्विटर इंडिया और ट्विटर INC को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नए IT नियमों 2021 को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश देने की माँग की थी।

बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप भी भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने के पक्ष में नहीं था। हालाँकि, बाद में वह भी नई गाइडलाइन को मानने पर राजी हो गया है। वहीं, फेसबुक और गूगल ने भी बिना किसी विरोध के नई गाइडलाइन को लागू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button