ऐसे बनाये कैबेज रवे का उपमा

ब्रेकफास्ट में कैबेज रवा उपमा खाना प्रेगनेंट महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी होता है. इसमें प्रोटीन और विटामिन दोनों हैं. पत्ता गोभी में फोलेट होता है, जो कि प्रेगनेंसी में जरूरी है.

सामग्री – दो कप भुना हुआ रवा, आधा चम्मच राई, थोड़ा सा जीरा, आधा-आधा चम्मच उरद और चना दाल, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता, आधा कप कटी हुई पत्ता गोभी, अदरक-लहसुन का पेस्ट थोड़ा सा, थोड़े से काजू, दो चम्मच तेल, नमक स्वादानुसार
विधि – पैन में तेल गर्म कर राई और जीरा चटकाएं. इसमें करी पत्ता, उरद दाल, लाल मिर्च और चना दाल डाल कर भूनें. भुन जाने पर अदरक-लहसुन पेस्ट भी डाल दें. थोड़ी देर चलाएं. उसमें बारीक कटी हुई पत्ता गोभी डालकर भूनें. भुन जाने पर काजू डालकर मिश्रण को थोड़ा सा पानी डाल कर थाली से ढक दें. उबलने पर रवा डाल दें. नमक भी साथ में मिला दें. रेसिपी को हल्की आंच पर लगभग 15 मिनट पकाएं. उपमा तैयार है.
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।