Uttarakhand

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में शनिवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी रहने से तापमान गिर गया। जबकि, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों में हल्की बर्फबारी से धाम में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई। अगले चार दिन मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

बारिश से उत्तरकाशी में भूस्खलन से धरासू-जोगत मार्ग बंद हो गया, जिससे कई गांव अलग-थलग पड़ गए।

मसूरी में बारिश के कारण पर्यटक होटलों में कैद होकर रह गए। हालांकि, तीन बजे बाद बारिश बंद होने से पर्यटकों ने मौसम का लुत्फ उठाया। ऋषिकेश में हरिद्वार रोड, यात्रा बस अड्डा मार्ग पर जलभराव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हरिद्वार में भी जगह-जगह पानी भर गया।

पौड़ी में बारिश को देखते हुए डीएम ने अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जबकि टिहरी में जिलाधिकारी ने आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। केदारनाथ में दोपहर बाद ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात शुरू हो गया। 22 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, अब तक मानसून के आगमन की घोषणा नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button