NationalUttarakhand

उत्तराखंड: बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष का किया ऐलान, जाने अब किसे मिली प्रदेश की कमान

बीजेपी ने उत्तराखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने महेंद्र भट्ट को प्रदेश में कमान सौंपी हैं. वहीं मदन कौशिक को अध्यक्ष पद से छुट्टी दी गई है. बता दें कि असेंबली चुनाव में महेंद्र भट्ट हार गए थे. लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है.

बीजेपी ने जारी किया पत्र

बीजेपी ने इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया है. इस पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

बदरीनाथ विधानसभा से दो बार रहे हैं विधायक

बता दें कि महेंद्र भट्ट दो बार बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. बीजेपी संगठन में उनकी मजबूत पकड़ है, इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं में वो लोकप्रिय हैं. इन सब समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी हाईकमान ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष की कमान दी है.

Related Articles

Back to top button